Rajasthan BSTC Answer Key 2023- Primary Education Department Bikaner & coaching institutes will release BSTC 31 August 2023 exam Answer Sheet with paper solution
राजस्थान प्री डीएलएड की हर साल परीक्षा होती है, जिसमे से इसमे बहुत से लोग फॉर्म भरते है। यह परीक्षा शिक्षा विभाग बीकानेर के द्वारा जारी की जाती है। हर साल की तरह इस परीक्षा के बाद स्टूडेंट्स को Answer Key का इंतज़ार रहता है।
हालांकि कुछ कोचिंग सेंटर वाले परीक्षा की अनाधिकारिक Answer Key परीक्षा के तुरंत बाद ही जारी कर देते है, परंतु शिक्षा निदेशालय प्रारम्भिक बीकानेर राजस्थान BSTC परीक्षा की answer key कुछ दिनो के बाद जारी करती है।
शिक्षा निदेशालय प्रारम्भिक बीकानेर द्वारा परीक्षा की Answer Key आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाती है। Answer key के माध्यम से दिये गयी परीक्षा मे प्रश्न के answer की जांच कर सकते है।
Rajasthan BSTC Answer Key क्या है?:
शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा राजस्थान BSTC परीक्षा मे आये प्रश्न की answer शीट जारी की जाती है। जिसमे परीक्षा के पेपर मे आये सभी प्रश्न के Answer दिये गये होते है। जिससे स्टूडेंटस को परीक्षा देकर आने के बाद कुछ हद तक अपने नंबर का पता कर सकता है।
परीक्षा की answer key मे स्टूडेंट्स अपने सभी answer के नंबर तथा परीक्षा मे होने वाली नेगेटिव मर्किंग का भी पता चल जाता है। जिससे स्टूडेंट्स कुछ हद तक परीक्षा मे पास होने या नही होने का अनुमान लगा लेता है।
- University Name –Coordinator, Pre D.El.Ed. Exam.,2023 & Registrar, Departmental (Education)
Exams. Rajasthan, Bikaner - Official website –predeled.com
- Exam Name – Rajasthan Basic School Teaching Course
- Category – Answer Key
- Admission – BSTC General/ Sanskrit
- BSTC Exam Date – August 2023
- Location – Rajasthan
- BSTC 2023 Answer Key Status – Released Soon
राजस्थान BSTC Answer Key क्यो महत्वपूर्ण है:
राजस्थान BSTC परीक्षा के खत्म होने के बाद Answer Key का बहुत बड़ा महत्त्व हैं। इसके माध्यम से परीक्षा के दौरान दिए गए Answer को चेक कर सकते हैं। Answer Key से स्टूडेंट्स कुछ हद तक आपने चयन का पता लगा लेता है, की इस परीक्षा मे स्टूडेंट्स पास हुआ है या नही।
कुछ कोचिंग सेंटर वाले Pre. D.El.Ed के BSTC परीक्षा की अनाधिकारिक Answer Key परीक्षा के तुरंत बाद ही जारी कर देते है, परंतु शिक्षा विभाग बीकानेर इस परीक्षा की answer key कुछ दिनो के बाद जारी करती है।
Rajasthan BTSC/DELED Answer Key के मार्क्स:
राजस्थान BSTC के answer key मे दिये जाने वाले नंबर के बारे मे बताया गया है, की कोनसे प्रश्न कितने नंबर के आते है। आपको नीचे दी गयी जानकारी के माध्यम से पता चल जायेगा की, यह Answer key किस आधार पर तैयार की जाती है।
- Answer Key मे परीक्षा मे पूछे गये 200 एमसीक्यू प्रश्न के Answer दिये गये होंगे।
- परीक्षा मे एक प्रश्न 3 नंबर का होगा। जिससे आपको Answer key देखते समय गणना करने मे आसानी होगी।
- परीक्षा मे कोई नेगेटिव मर्किंग नही होती है, यह परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है।
Rajasthan BTSC/DELED Answer Key कैसे डाउनलोड करे:
शिक्षा विभाग बीकानेर हर साल राजस्थान BSTC परीक्षा की answer key आधिकारिक वेबसाइट www.predeled.com पर जारी करते है। और इस साल भी ऐसा ही करेंगे। इस परीक्षा की Answer Key इस साल भी परीक्षा के कुछ दिन बाद ही जारी करेगा।
हर साल स्टूडेंट्स को answer key डाउनलोड करने मे कुछ ना कुछ परेशानीया आती है, या तो स्टूडेंट्स को सही वैबसाइट का पता नही होता है, या कुछ स्टेप जाने के बाद गलत answer key देख लेते है। जिससे स्टूडेंट्स बहुत परेशान भी होता है।
स्टूडेंट्स की इस परेशानी को हल करने के लिए हम शिक्षा विभाग बीकानेर की आधिकारिक वेबसाइट से answer Key निकालने के लिए सबसे आसान तरीको को एक एक करके बता रहे है। जिससे आप बिना किसी स्टेप मे रुके यह डाउनलोड करके देख सकते है। चलिये जानते है:
- सबसे पहले स्टूडेंट्स को शिक्षा निदेशालय प्रारम्भिक बीकानेर की आधिकारिक वेबसाइट www.predeled.com पर जाना है, आप दिये गये लिंक पर क्लिक करके भी राजस्थान BSTC की Answer Key खोज सकते है।
- आपके सामने शिक्षा निदेशालय प्रारम्भिक बीकानेर का पोर्टल खुल जायेगा, जिसमे आपको Rajasthan BTSC/DELED Answer Key का ऑप्शन मिलेगा। आपको राजस्थान BSTC answer Key के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- आपके सामने अब एक पोर्टल खुलेगा वह पेज लॉगिन करने के लिए कुछ जरूरी जानकारी माँगेगा, जिसे आपको भरना है।
- आपकी सभी जानकरी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Answer Key खुल जायेगी। अब आप आपके सभी प्रश्न के Answer देख सकते है।
राजस्थान BSTC answer key के लिए पूछे जाने वाले प्रश्न:
राजस्थान BSTC answer key देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.predeled.com है।
Rajasthan BTSC/DELED Answer Key मे प्रत्येक प्रश्न 3 नंबर का होता है।
राजस्थान BSTC परीक्षा मे 200 एमसीक्यू प्रश्न आते है।
शिक्षा निदेशालय प्रारम्भिक बीकानेर द्वारा राजस्थान BSTC answer key परीक्षा के कुछ दिन बाद जारी की जाती है।
राजस्थान BSTC अनाधिकारिक answer key कोचिंग सेंटर वाले जारी करते है। यह answer key राजस्थान BSTC परीक्षा के तुरंत बाद ही जारी कर दी जाती है।